सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय करजाईन के मैदान पर आयोजित कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। नेपाल की तरफ से श्याम कुमार ने 43 रन तथा टुनटुन बिराजी ने 34 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी करजाईन की टीम ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर कर जीत दर्ज कर ली। करजाईन की ओर से मिकाईल ने 19 बॉल पर 50 रन तथा राहुल चौधरी ने 19 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। नेपाल के गेंदबाज पप्पू ने दो विकेट लिए। करजाईन के राहुल चौधरी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर सुजात अली एवं अभिषेक आजाद तथा स्कोरर ऋषभ शर्मा व प्रशांत सिंह थे। इस मौके पर प्रमुख फिदा हुसैन, कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मनोज गुरुमैता उर्फ मन्ना, सचिव सह उप प्रमुख राघोपुर शंकर गुरुमैता, कोषाध्यक्ष जोगी साह, गणेश गुरुमैता, सूरज राण, अभिनव कुमार मेहता, विनोद पासवान सहित क्रिकेटप्रेमी उपस्थित थे।
राघोपुर : कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में करजाईन ने मारी बाजी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं