सुपौल। किशनपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारी की स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी। स्थानांतरित राजस्व अधिकारी रविकांत कुमार किशनपुर अंचल में 02 साल 02 माह का कार्यकाल पूरा किये। जहां एक साल तक अंचल अधिकारी के रूप में प्रभार लेकर अंचल का कार्य किए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी ने कहा कि आरओ का कार्यकाल सराहनीय रहा। जब कभी किसी स्थल का जांच करना होता था तो यह सभी कार्य को छोड़कर जांच करने चले जाते थे। वहीं अंचल अधिकारी संध्या कुमारी ने कहा कि राजस्व अधिकारी का क्रियाकलाप काफी सराहनीय रहा। उनके अनुपस्थिति में भी बिना कोई शिकवा शिकायत के कार्य बहुत अच्छा तरह से किये। बताया कि इनका स्थानांतरण जमुई जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड में राजस्व अधिकारी पद हुआ है। इस मौके पर बीपीआरओ रूकैया सहित अंचल व प्रखंड के सभी कर्मी समारोह में शामिल थे।
किशनपुर : राजस्व अधिकारी के स्थानांतरण के बााद दी गयी विदाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं