सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी मुंशी पिपराही के नाका दल ने मंगलवार को दो तस्करों को 08 बोरी यूरिया खाद, तथा 200 किलोग्राम चीनी क...
सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी मुंशी पिपराही के नाका दल ने मंगलवार को दो तस्करों को 08 बोरी यूरिया खाद, तथा 200 किलोग्राम चीनी के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ सं. 201/1 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ यूरिया खाद की अवैध तस्करी होने वाली हैं । उक्त सूचना पर नाका दल का गठन किया गया । उप-निरीक्षक रवीद्र कुमार के नेतृत्व में आरक्षी सौभिक बिस्वास तथा अन्य 02 का नाका दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे । कुछ समय उपरांत नाका दल को एक ऑटो आता दिखा, ऑटो के पास आते ही नाका दल द्वारा उसे रोका गया एवं पूछताछ कि गयी । पूछताछ के क्रम में ऑटो पर सवार व्यक्तियों ने अपना परिचय उदयनन्द कामत, उम्र-30 वर्ष, पिता-छूटारु कामत, ग्राम-बेनालीपट्टी, वार्ड-2, थाना-बीरपुर बिहार एवं पप्पू कुमार, उम्र-28 वर्ष, पिता-रघुनंदन यादव ग्राम-बेनालीपट्टी, वार्ड-4, थाना-बीरपुर बिहार के रूप में बताई । इसके उपरांत नाका दल द्वारा ऑटो कि तलाशी ली गयी तलाशी के क्रम में नाका दल को ऑटो में 08 बोरी यूरिया (खाद प्रत्येक 45 किलो कुल 360 किलो ) तथा चीनी की एक बोरी प्राप्त हुई, नाका दल द्वारा संदेह के आधार पर आसपास के इलाके कि छान बिन कि गयी इस दौरान झड़ियों में छुपाई गयी 03 बोरी चीनी और प्राप्त हुई । ऑटो से प्राप्त यूरिया और चीनी की ख़रीदारी से संबन्धित कागजात मांगने पर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया । फलतः नाका दल द्वारा 8 बोरी यूरिया तथा 04 बोरी चीनी को जब्त किया गया । घटनास्थल पर ही जब्ती सूची एवं अन्य आवश्यक कागजी कार्यवाई पूरी करने के उपरांत हिरासत में लिय गए दोनों व्यक्तियों, 8 बोरी यूरिया तथा 04 बोरी चीनी, तथा ऑटो को कस्टम विभाग बीरपुर, सुपौल बिहार के सुपुर्द किया गया |
कोई टिप्पणी नहीं