Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में मनरेगा के अलावे किसी विभाग के नहीं पहुँचे अधिकारी

सुपौल। किशनपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में शुक्रवार को उप प्रमुख शमा प्रमीन की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मनरेगा पदाधिकारी को छोड़कर किसी भी विभाग के एक भी पदाधिकारी शामिल नहीं हुए। बैठक में पंसस दिलीप कुमार यादव ने कहा कि बीडीओ साहब योजना बंटवारा सही रूप से नहीं कर रहे हैं। इस पर बीडीओ राज कुमार चौधरी ने कहा कि पहले जो योजना चलती थी, उसमें हम एडिट कर सकते थे। लेकिन अब नहीं हो रहा है। पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि ढाई साल के दौरान आज तक किसी विभाग का सही रूप से समीक्षा नहीं हो पाया। चूकिं कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय घूस का अड्डा बना हुआ है। अमीन द्वारा एनओसी में दो हजार रूपये लेकर प्रमाण पत्र दिया जाता है। ससमय समिति की बैठक भी नहीं हो पाती है। 


पीओ अनंत कुमार शर्मा ने कहा मनरेगा में अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजनाए ली जाती है। इसी के तहत कई तरह की योजनाएं ली गई है। अब पौधरोपण के अलावे बांस रोपण की योजना भी ली जा सकती है। बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर योजना चलाई जा रही है और भी कोई योजना आवश्यक हो तो लिया जा सकता है। करहिया के पंसस अशोक मंडल ने कहा कि हम लोग जो योजना देते हैं, उसमें कहा जाता है कि इसका आरसी पहले से खुला हुआ है। जमीनदार के जमीन में समिति मद से पोखर खोलने पर चर्चा किया गया। जहां पीओ ने कहा यदि कोई विवाद नहीं हो तो किया जा सकता है। पंसस हीरा देवी ने कहा कि बाजार में जमा कचरों से काफी बदबू आता है। इसलिए अविलंब इसकी सफाई जरूरी है। सांसद दिलेश्वर कामैत की अनुशंसा पर तोरण द्वार बनाये जाने पर एजेंडा में लेने का आदेश दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुनीता देवी, रामचंद्र मंडल, शीला जायसवाल, जगन्नाथ यादव, विनोद यादव, शलेंद्र यादव, उमेश कुमार यादव, हीरा देवी, रिंकू देवी, बालेशर यादव, धनेश्वर यादव, दशरथ साह, राज कुमार साह, मनोज साह, अमर चौधरी, अशोक मंडल सहित अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं