सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशन के साथ मतदान केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में पत्रकारों से बातचीत करते डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख 85 हजार 825 मतदाता है। जिसमें 08 लाख 19 हजार 948 पुरूष, 07 लाख 65 हजार 846 महिला एवं 31 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। कहा कि इस वर्ष 67 हजार 37 नये वोटर बनाये गये हैं। जिसमें 35 हजार 301 पुरूष, 31 हजार 729 महिला व 07 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। मौके पर उपविकास आयुक्त सुधीर कुमार व अन्य मौजूद थे। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के 25 हजार 550 मतदाता, 20 से 29 वर्ष के 03 लाख 95 हजार 576 मतदाता, 30 से 39 वर्ष के 04 लाख 01 हजार 31 मतदाता, 40 से 49 वर्ष के 03 लाख 23 हजार 778 मतदाता, 50 से 59 वर्ष के 02 लाख 17 हजार 938 मतदाता, 60 से 69 वर्ष के 01 लाख 35 हजार 896 मतदाता, 70 से 79 वर्ष के 62 हजार 851 मतदाता, 80 से 89 वर्ष के 17 हजार 849 मतदाता, 90 से 99 वर्ष के 04 हजार 995 मतदाता एवं सौ साल से ऊपर के 0361 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए ईसीआईएल निर्मित ईवीएम एवं वीवीपैट आवश्यकता अनुरूप उपलब्ध है। बीयू 2993, सीयू 2174 एवं वीवीपैट 2195 है। जिसकी सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गयी है। डीएम श्री कुमार ने कहा कि मतदान के लिए दलों को डिस्पैच करने के लिए दो स्थल चिन्हित किये गये हैं। निर्मली, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज विधानसभा के लिए बीएसएस कॉलेज से मतदान दल को डिस्पैच किया जायेगा। जबकि सुपौल एवं छातापुर विधानसभा के लिए आईटीआई कॉलेज से डिस्पैच किया जायेगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1566 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 06 चलंत मतदान केंद्र भी शामिल है। इसके अलावे तटबंध के अंदर 29 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किये गये हैं। जहां मतदान कर्मियों को एक अथवा दो नदी पार कर मतदान केंद्र पर जाना होगा।
लोकसभा चुनाव में पांच विधानसभा के 15 लाख 85 हजार 825 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं