सुपौल। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक अंतरजातीय विवाह योजना के तहत सुपौल जिले के प्रकाश कुमार और पूजा भारती को सहायक निदेशक शशि कुमार एवं तकनीकी सहायक विवेक कुमार के द्वारा एक लाख का एफडी प्रदान किया गया। प्रकाश नगर परिषद सुपौल का रहने वाला है। जबकि विवाहिता जमालपुर गोगरी खगड़िया की रहने वाली है। दोनों की शादी 15 जुलाई 2021 को हुई थी। सहायक निदेशक ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में फॉर्म जमा किया जाता है। उसके बाद वर एवं वधु का स्थलीय जांच हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा जाता है। जांच होने के बाद जिलाधिकारी से स्वीकृति के उपरांत लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। विभागीय नियमानुसार तीन वर्षों के लिए वधु के खाते में एफडी किया जाता है तीन वर्षो के बाद ही लाभार्थी जमा राशि निकाल सकते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं