सुपौल। किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 10 में शनिवार को अगलगी की घटना में एक बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरे बालक की भी मौत इलाज के दौरान दरभंगा में रविवार की देर रात हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार शनिवार को सुरेंद्र मुखिया के घर में अगलगी की घटना में उसका तीन घर समेत घर में सो रहे उनके पुत्र 10 वर्षीय संतोष कुमार और उनका 03 वर्षीय नाती चंदन कुमार आग में झुलस गया था। जहां उसके पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। जबकि नाती गंभीर रूप से झुलस गया था। जहां परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया। बाद में डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखकर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान 24 घंटे के बाद चंदन की मौत हो गई। इधर पुत्र की मौत के बाद प्रदेश से वापस घर लौटे सुरेंद्र मुखिया का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि शनिवार को एक बालक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था। दूसरे बालक की मौत की खबर नहीं मिली है। किशनपुर अंचल अधिकारी संध्या कुमारी द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 11 हजार रूपये का चेक दिया गया तथा 04 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया।
किशनपुर : अगलगी की घटना में झुलसे बच्चे की इलाज के दौरान मौत, सीओ ने पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया चेक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं