सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक हवन तथा प्रतिमा विसर्जन का दौर चलता रहा। कई पूजा स्थलों से गुरुवार को जुलूस निकालकर कहीं नदी तो कही तालाब में प्रतिमा विसर्जित की गई। वहीं अधिकांश पूजा स्थलों से शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व छात्रों एवं युवाओं ने विधि-विधान पूर्वक पूजन व हवन में हिस्सा लिया। विसर्जन के दौरान जगह-जगह आतिशबाजी हुई और जुलूस में शामिल लोग माता की गीतों पर झुमते नजर आये। मां शारदे और वीणा पुस्तक धारिणी की जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक प्रतिमा विसर्जन को लेकर लोगों में उमंग व उत्साह का माहौल बन रहा। ग्रामीण इलाकों में छात्राओं एवं भक्तिमती महिलाओं ने विसर्जन जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कच्ची पक्की सड़क मार्गों से विसर्जन जुलूस के गुजरने के क्रम में सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से प्रतिमा दर्शन किया और विद्या की देवी को विदाई दी। मुख्यालय में दुर्गा मंदिर चौक स्थित एसटीएस कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में श्रद्धापूर्वक पूजन के पश्चात विधि-विधान पूर्वक हवन व आरती की गयी। छातापुर थाना एवं राजेश्वरी ओपी पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर चौकस बनी रही।
छातापुर : हवन व पूजन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न, नम आंखों से दी माता को विदाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं