सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र की झिल्लाडुमरी पंचायत अंतर्गत दाहूपट्टी गांव के वार्ड संख्या 7 स्थित महादलित बस्ती में सरकारी जमीन पर बने छतदार चबूतरे को जेसीबी मशीन से तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की सूचना मिलने पर रविवार को अंचलाधिकारी (सीओ) एवं थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में तत्कालीन मुखिया द्वारा दाहूपट्टी गांव की महादलित बस्ती में सरकारी जमीन पर एक छतदार चबूतरे का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि बाद में गांव के ही विद्यानंद मेहता द्वारा उक्त छतदार चबूतरे पर अतिक्रमण कर लिया गया। इसे लेकर महादलित बस्ती के लोगों ने कई बार विरोध भी किया, लेकिन समाधान नहीं हो सका।
बताया जाता है कि शनिवार को विद्यानंद मेहता सहित अन्य लोगों ने जेसीबी मशीन लगाकर छतदार चबूतरे को तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित महादलित बस्ती के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आलोक में रविवार को अंचलाधिकारी धीरज कुमार एवं भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी ली और स्थिति का जायजा लिया।
अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि छतदार चबूतरे का निर्माण वर्ष 2016 में किस योजना के अंतर्गत कराया गया था, इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद चबूतरे को तोड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध क्षतिपूर्ति की राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि जमा नहीं की जाती है, तो भपटियाही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं