Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : गांजा तस्करी का बड़ा प्रयास नाकाम, स्कॉर्पियो सहित करीब 93 किलो गांजा बरामद



सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया है। शिवपुरी पंचायत के थरबिट्टा गांव से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ 92 किलो 955 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 37 लाख रुपये आंकी जा रही है। हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे और घने कुहासे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

यह सफलता किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरायगढ़ की ओर से एक स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में गांजा लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस बल के सहयोग से गोल चौक पर बेरिकेटिंग कर वाहन की जांच की योजना बनाई गई।

जैसे ही संदिग्ध स्कॉर्पियो गोल चौक के पास पहुंची, चालक ने पुलिस को देखकर बेरिकेटिंग तोड़ दी और तेज रफ्तार में वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया, लेकिन घने कुहासे का लाभ उठाते हुए तस्कर भागने में सफल रहा। दबाव बढ़ने पर तस्कर ने मध्य विद्यालय थरबिट्टा के समीप स्कॉर्पियो वाहन छोड़ दिया और गांजा से भरे बोरे सड़क किनारे फेंकते हुए फरार हो गया।

पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो वाहन (नंबर BR-01PB-8341) को जब्त कर लिया। तलाशी के दौरान सड़क किनारे पड़े बोरे से गांजा बरामद किया गया। रात के अंधेरे के कारण कुछ बोरे तत्काल नहीं मिल सके, जिन्हें सुबह सघन तलाशी अभियान के दौरान बरामद किया गया। कुल चार बोरियों से बोरे सहित 92 किलो 955 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं