Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल जिला सीमा समन्वय समिति की हुई बैठक

सुपौल। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कौशिकी भवन में भारत नेपाल जिला सीमा समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।


इस बैठक मैं नेपाल देश से सुनसरी जिला एवं सप्तरी जिला के सी0डी0ओ0 एवं पुलिस अधीक्षक, आर्म्ड पुलिस फोर्स के एस0पी0 समेत कई अधिकारी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम नेपाल देश से आए अतिथियों का गॉड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मीटिंग हॉल के लिए प्रस्थान किया गया। बैठक की कार्रवाई नेपाल एवं भारत के राष्ट्रगान से शुरू की गई। बैठक में जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरू की गई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा विधि व्यवस्था अपराधी तत्वों पर नियंत्रण एवं शराबबंदी एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उसके बाद सुनसरी एवं सप्तरी जिला के तमाम अधिकारियों अपनी बात प्रस्तुत की गयी एवं सभी मुद्दों पर आवश्यक सहयोग देने पर विचार विमर्श किया गया।


अंत में अपर समाहर्ता, सुपौल द्वारा बैठक की कार्रवाई स धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, अनुमंडल पदाधिकारी, वीरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी, निर्मली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वीरपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मली, अधीक्षक मद्यनिषेध, सुपौल मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, जल संसाधन विभाग, वीरपुर, अधीक्षण अभियंता कोशी बराज, अंचल वीरपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, कस्टम ऑफिसर, भीमनगर, कमांडेंट, एस0एस0बी0 वीरपुर, जिला नजारत उप समाहर्ता, सुपौल एवं अन्य पदाधिकारी गण एवं कर्मीगण उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं