• पूर्वी कोसी मुख्य नहर मार्ग के चैनपुर का मामला, भीमपुर थाने का वाहन चालक सादे लिबास में बजा रहा था ड्यूटी
बलुआ बाजार (सुपौल)। जिले में शराब माफियाओं का आतंक चरम पर है। माफियाओं का मनोबल इतना हाई है कि अब पुलिस के साथ भी पंगा लेने से गुरेज नहीं कर रहे। ताज़ा घटना में सादे लिबास में शराब के धंधेबाजों का पीछा कर रहे भीमपुर पुलिस के वाहन चालक को फजीहत झेलनी पड़ी है।
मिल रही जानकारी अनुसार रविवार की शाम चैनपुर से गुजरी पूर्वी कोसी मुख्य नहर मार्ग पर सादे लिबास में ड्यूटी बजा रहे भीमपुर पुलिस के वाहन चालक की नजर शराब की तस्करी कर रहे धंधेबाजों पर पड़ते ही वह उसका पीछा करने लगा। इसी दौरान तस्कर वाहन चालक से उलझ गया और जमकर हाथापाई की।
मामले की सूचना मिलते ही भीमपुर थाने से अग्निशमन वाहन चालक को एक जवान के साथ मौके पर भेजा गया। लेकिन हिमाकत ऐसी कि तस्करों ने इन दोनों को भी नहीं बख्शा और जमकर जोर दिखाया। इतना ही नहीं थाना के चालक की मोबाइल भी छीन ली और फरार हो गए। घटनाक्रम की सूचना एकबार फिर थाने पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची उससे पहले तस्कर बाइक सहित शराब छोड़कर फरार हो गए। स्थल पर छोड़े गए शराब की छानबीन करने पर मौके से पुलिस ने 290 बोतल दिलवाले ब्रांड की शराब सहित 500 एमएल किंगफिशर बीयर का 12 केन बरामद किया है और तस्करी में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक भी जप्त किया है। घटनाक्रम को ले भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय की मानें तो तीन शराब तस्करों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, मामले में एसपी शैशव यादव ने बताया कि सत्यापन कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस
छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं