सुपौल। जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में रामपुर के समीप छात्रों के नामांकन को ले हुए सड़क जाम मामले में 08 व्यक्ति को नामजद व 25 लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी के प्रतिवेदन के आलोक में दर्ज हुई प्राथमिकी में आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए मजमा बनाकर यातायात को अवरूद्ध करने का दोषी पाया गया है।
यहां यह बता दें कि हरिहरपुर स्थित कबीर कृपानाथ प्लस टू उच्च विद्यालय में नजदीक के छात्रों का नौवीं में नामांकन नहीं लिए जाने के बाद आक्रोशित छात्रों ने एस एच-91 को जामकर प्रदर्शन किया था। एक सप्ताह पूर्व जहां प्लस टू हाई स्कूल के समीप छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। वहीं बीते शुक्रवार को रामपुर ब्राह्मण टोला जानेवाली सड़क के मोड़ पर एस एच-91 को घंटे भर जाम रखकर यातायात को बाधित किया गया था। शुक्रवार को जाम स्थल पर सदलबल पहुंचे सीओ राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया था। इसके अलावा आठवीं पास छात्रों ने निकटस्थ विद्यालय में नौवीं में नामांकन नहीं लिए जाने की समस्या बताते प्रखंड कार्यालय द्वार के आगे भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था जिसे हटवाने में स्थानीय पुलिस को घंटे भर मशक्कत करनी पड़ी थी।


कोई टिप्पणी नहीं