सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित कुशवाहा चौक के समीप से दो वाहन से 32 कार्टून में रखे 960 बोतल नेपाली दिलवाले शोफिया शराब बरामद किया। मौके से पुलिस दो तस्कर व शराब में प्रयुक्त होने वाले एक ऑल्टो कार और एक बेलोरो को भी जब्त किया। गिरफ्तार तस्कर भीमपुर थाना के ठूठी वार्ड नंबर 09 निवासी अरुण कुमार मेहता व भपटियाही थाना क्षेत्र के मझौआ निवासी सियाराम मेहता बताया जाता है। दोनों तस्कर साला-जीजा है। जो पूर्व से शराब कारोबार में संलिप्त था और पुलिस इन पर निगाह रख रही थी। जानकारी मुताबिक भीमपुर पुलिस को कुशवाहा चौक से शराब ढोये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के उपरांत भीमपुर पीएसआई रेहमान भास्कर व पुलिस बल द्वारा छापेमारी दल गठित की गयी। जिसके बाद पुलिस ने कुशवाहा चौक पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पूरब की दिशा से आ रहे संदिग्ध ऑल्टो व बेलोरो वाहन की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में पुलिस को आल्टो कार नंबर बीआर 11ए 3302 से 330 बोतल व बेलोरो नंबर बीआर 24 पी 3940 से 630 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद की। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात्रि 960 बोतल नेपाली दिलवाले शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक ऑल्टो व एक बेलोरो वाहन को भी जब्त किया गया। बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
छातापुर : दो वाहनों से 32 कार्टून में रखा 960 बोतल नेपाली शराब जब्त, दो तस्कर धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं