सुपौल। सदर प्रखंड के कर्णपुर वार्ड नंबर 04 में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में विजय कुमार मिश्रा का एक घर जल गया. जानकारी अनुसार खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लगी। आग की लपटें देख कर आसपास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। वहीं आग लगने की सूचना अग्निशमालय विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमालय विभाग के कर्मी ग्रामीणों के सहयोग से करीब 01 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में साइकिल, टीवी, पंखा, कपड़ा सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद अंचल व थाना को लिखित सूचना दी जायेगी।
खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, एक घर जला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं