सुपौल। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में सोमवार को अस्पताल उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ता व एएनएम के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित आशा कार्यकर्ता व एएनएम को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूकता एवं प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में अगामी 07 मई को लोकसभा के चुनाव में वोट करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उपाधीक्षक श्री कुमार बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत आशा कर्मी को प्रशिक्षण दी गई है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जहां लोगों को बताएंगे कि मतदान उसका अधिकार है। मतदान करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है। मौके पर हेल्थ मैनेजर मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात आशा व एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं