सुपौल। छातापुर प्रखंड के चरणै पंचायत में बुधवार को डीएम कौशल कुमार की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व डीएम ने विद्यालय के सभागार में स्वीप कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान की समीक्षा की। डीएम ने चरणै पंचायत के सभी छह बूथों के अलावे राजेश्वरी पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत स्थित कई मतदान केंद्रों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। जहां मतदाता व मतदान कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जागरुकता कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले में मात्र 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इतना कम प्रतिशत में मतदान होना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। इस बार जिला निर्वाचन के द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो, इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन की पूरी टीम स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदान के लिए सघन रूप से मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित कर रही है। जीविका एवं स्वच्छता की टीम वोटरों को जागरूक करने में अच्छा काम कर रही है। बताया कि सर्वे के मुताबिक 90 प्रतिशत लोग गांव में हैं और 10 प्रतिशत लोग ही गांव से बाहर रह रहे हैं। बावजूद इसके कम मतदान होने के दो कारण या तो मतदाताओं के बीच पहले के जमाने का भय या हिंसा का डर या फिर जागरूकता का अभाव हो सकता है।
छातापुर : मतदान केंद्रों पर मतदाता व कर्मियों के लिये सभी सुविधा रहेगी बहाल : डीएम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं