सुपौल। मरौना प्रखंड अंतर्गत कदमाह पंचायत के विभिन्न वार्डों में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी अम्बिका राय के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के जवानों ने अगलगी की घटना को रोकने एवं इससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के जवानों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया। सिलेंडर में आग लगने के बाद बिना घबराए घरेलू संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का गुर लोगों को बताया। अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि पछुआ हवा के समय सुबह 09 बजे से पहले और शाम 06 बजे के खाना बाद बनाने की अपील लोगों से की। बिजली से शॉर्ट सर्किट तथा गेहूं के फसल की कटाई से संबंधित क्या करे क्या ना करें, उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई है। मौके पर अग्निशमन विभाग के जवान आलोक कुमार, रंजीत कुमार, जय प्रकाश, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
मरौना : अगलगी से बचाव को लेकर सुबह 09 बजे से पहले और शाम 06 बजे के बाद खाना बनाने की अपील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं