सुपौल। संस्थान में चल रहे पठन पाठन तथा छात्रों को मिल रही अन्य सुविधाओं को लेकर संस्थान तथा अभिभावकों के मध्य संपर्क साधने के उद्देश्य से सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में डीएसटीटीई बिहार के दिशा निर्देशन में शनिवार एवं रविवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के अलग अलग हिस्सों से आकर पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अविभावक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 अच्युतानन्द मिश्रा ने की।
प्राचार्य ने कहा कि बीते वर्षों में इन प्रयासों से हमने कई उपलब्धियां हासिल की है जिनमें प्रतिवर्ष उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं के लगभग 30 प्रतिशत प्लेसमेंट, अविश्वसनीय शैक्षणिक प्रदर्शन, अंतर कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित हैकाथोण में संस्थान के छात्रों को स्थान एवं अग्रणी सफलता प्राप्त करना, राज्य सरकार द्वारा आयोजित कोसी एवं राज्य स्तर के खेलों में चैम्पियन का खिताब। छात्रों की रोबोटिक्स एवं आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मे प्रगति, कई पूर्व एवं वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा स्थापित सफल स्टार्टअप, कई सामाजिक संगठनों द्वारा सराहना एवं अनगिनत सफलताए इस सूची को सुशोभित करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपने छात्रों को सर्वोत्तम संभव शिक्षा प्रदान करने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए लक्ष्यबद्ध हैं। इन्ही प्रयासों का एक महत्वपूर्ण अंश है छात्रों के अविभावकों एवं संस्थान में संपर्क स्थापित करना। जिससे उनके प्रगति एवं अन्य मनोवैज्ञानिक पहलुओं से अवगत होकर उन्हे और सुविधाजनक तथा व्यक्तिगत रूप से समझ कर उन्हे निखारा जाए।
अंत मे सभी अविभावकगण से सुझाव-पत्र लिया गया। सभी ने पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया जिसमें सभी 7 विभाग एवं उनकी प्रयोगशालाए समेत हॉस्टल, उसके मेस, पानी की सुविधाएं, ओपन एयर थियेटर, खेल कूद के मैदान, कैन्टीन एवं अन्य बुनियादी चीजे शामिल थी। अधिकांश अभिभावकों के सुझाव खान-पान एवं छात्र- छात्राओं के दैनिक प्रदर्शन को उनसे साझा करने को लेकर था।
इस कार्यक्रम की सफलता में प्रो. ऋचा रानी, प्रो ओम प्रकाश दूबे, प्रो कमल राज प्रवीण, प्रो गोपाल कृष्ण, प्रो सौरभ कुमार निराला, प्रो रवि रंजन, प्रो मोहर पाठक, प्रो वारिस सेनान एवं अन्य गणमान्य शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं