सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदाता
मतदाता जागरुकता से संबंधित साईकिल रैली में नेहरु युवा केन्द्र के सचिव शुभम कुमार के द्वारा काफी सहयोग किया गया। इनके द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित साईकिल रैली में नेहरू युवा केन्द्र के लगभग 150 स्वयंसेवक के साथ रैली कार्यक्रम में भाग लिया गया। साईकिल रैली बीएसएस कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर लगभग 13 किमी सीएचसी किशनपुर में समाप्त हुआ। उक्त साईकिल रैली में नेहरु युवा केन्द्र के स्वयंसेवक के साथ-साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा भाग लिया गया।
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मतदाता जागरुकता साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य जिले के मतदाताओं के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। देश में मजबूत लोकतंत्र स्थापित हो, इसके लिए जिले के प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु मतदाता जागरुकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं से अपील किया गया कि सभी मतदाता 07 मई मंगलवार को अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साईकिल रैली सफलतापूर्वक अपने गंतव्य स्थल सीएचसी किशनपुर पहुँचा तथा वहाँ जिलाधिकारी के द्वारा रैली में भाग लेनेवाले नेहरु युवा केन्द्र के स्वयंसेवक, पदाधिकारी, कर्मी एवं उपस्थित सीएचसी के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया एवं संबोधन भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रशिद कलीम अंसारी, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार इंद्रवीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध यादव, सिविल सर्जन सुपौल तथा जिले के अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय सुपौल एवं किशनपुर के पदाधिकारी एवं कर्मियों नेभाग लिया।
.jpeg)


कोई टिप्पणी नहीं