स ु पौल। लो कसभा आम निर्वाचन को लेकर सुपौल विधानसभा क्षेत्र के घूरन पंचायत स्थित बूथ संख्या 112 के मतदाताओं के बीच चौपाल कार्यक्रम आयोजित ...
सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सुपौल विधानसभा क्षेत्र के
घूरन पंचायत स्थित बूथ संख्या 112 के मतदाताओं के बीच चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने चौपाल में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित मतदाताओं से पिछले बार कम मतदान के कारणों की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे उपायों पर भी चर्चा की गई। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में भी लोगों को बताया गया तथा निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहने की बात बताई गई तथा उपस्थित मतदाताओं से भी कई आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किये गए। खासकर जो नये मतदाता बने हैं उनका मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नए मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अपील किया गया। सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। बैठक में जीविका बीपीएम, सीसी, सीएम, स्वच्छता पर्यवेक्षक, विकास मित्र तथा जीविका दीदी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं