सुपौल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की बैठक नया नगर स्थित अमन क्लिनिक परिसर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जे लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आईएमए के कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ शांति भूषण को अध्यक्ष एवं डॉ ओपी अमन को सचिव के रूप में चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष के रूप में डॉ आरएन रमण, डॉ विकास कुमार, डॉ अखिलेश कुमार चयनित किये गये। डॉ राजाराम गुप्ता, डॉ सोनू सुमन व डॉ नीलम वर्मा उप सचिव, डॉ चंदन कुमार कोषाध्यक्ष, डॉ विनय कुमार और डॉ आलोक कुमार को मीडिया प्रभारी चुना गया। इसके अलावे कार्यकारिणी समिति में डॉ बीके यादव, डॉ भीआर दास, डॉ दीप नारायण, डॉ रागिनी भूषण चयनित किये गये। मौके पर डॉ सीके प्रसाद, डॉ जे लाल, डॉ मेजर एसबी प्रसाद, डॉ सिद्धार्थ, डॉ ठाकुर प्रसाद, डॉ विनोद वर्मा आदि मौजूद थे।
डॉ शांति भूषण बने IMA के अध्यक्ष, डॉ ओपी अमन को सचिव की कमान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं