सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना परिसर में रामनवमी को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि डीजे का प्रयोग पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाले जायेंगे। जुलूस के दौरान किसी भी तरह का हथियार नहीं दिखना चाहिए। हथियार दिखने पर पुलिस कार्रवाई की जायेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करना सबों की जिम्मेदारी है। रामनवमी के दौरान सामाजिक सौहार्द बना रहे यह सबो की जिम्मेदारी है। बैठक में जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व मुखिया कुंदन यादव, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पूर्व पंसस सदस्य ई रिजवान, रमन कुमार राही, अनिल मेहता आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : रामनवमी पर्व के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्णरूप से प्रतिबंध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं