सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के मुंशी पिपराही बीओपी के जवानों ने तस्करी के 16 कलिो गांजा व एक बाइक के साथ एक तस्कर को पकड़ा. जिसे वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सुनसरी जिला क्के भांटाबारी निवासी 19 वर्षीय रमेश यादव के रूप में की गई। वहीं जब्त बाइक का नंबर बा0 68 प0/ 302 है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र से सूचना मिली थी कि मुंशी पिपराही क्षेत्र से इस बार तस्कर गांजा को पार कराने की योजना बना रहे है। सूचना की विश्वसनीयता को ध्यान मे रखते हुये उप-निरीक्षक प्रशांत पाण्डेय के अगुवाई मे तीन अन्य का दल जो गश्ती ड्यूटी में तैनात थे उन्हें सूचित किया गया। गश्ती दल सतर्क होकर बोर्डर पीलर संख्या 201/3 से लेकर 201/4 के बीच चौकन्ने होकर ड्यूटी करने लगे तथा चौकस होकर तस्कर का इंतजार करने लगे। बहुत देर इंतजार करने के बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति अकेले बाइक मे सामान लादे चौकन्ना के साथ नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र मे प्रवेश कर रहा है। जैसे ही तस्कर गश्ती दल के परिधि में पहुंचा, तस्कर को भागने का मौका दिये बगैर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ जिसमे गाँजा भरा हुआ था। गांजा का वजन करने पर कुल 16 किलोग्राम पाया गया।
16 किलो गांजा के साथएक तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी किया गया जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं