सुपौल। केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सुपौल जिला मुख्यालय में चार केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं से भी कदाचार का कोई मामला सामने नहीं आया। 12 बजे से 2 बजे तक एक पाली में आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित 2950 में 1818 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। आरएसएम पब्लिक स्कूल में एक हजार में 600, हजारी प्लस-2 हाई स्कूल में 650 में 399, टीसी हाई स्कूल में 550 में 350 और सुपौल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 750 में 469 परीक्षार्थियों की उपस्थित थे। 1132 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
परीक्षा को लेकर सुबह 09 बजे से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 9 बजे निर्धारित था। परीक्षा के एक घंटे पूर्व 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा को लेकर सभी केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं