सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के वार्ड 06 में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेबीलाल मेहता के घर में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात्रि में घर का ताला तोड़कर 30 हजार रुपए अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। सेबीलाल मेहता पंजाब में रहता है। उसका पत्नी रेखा देवी अपने घर के बगल के कमरे में सोई हुई थी।
सुबह उठने पर देखा कि उसका घर के रूम का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर जाकर देखा तो उसके बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखा हुआ 30 हजार रुपए नगद अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित महिला रेखा देवी ने घटना को लेकर भपटियाही थाना में एक आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं