- पांचवीं पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र
सुपौल। बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र के पांचवीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक आवास छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मनायी गयी. बलुआ निवासी सह उग्रतारा न्याय समिति के सदस्य प्रमील कुमार मिश्र के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के गणमान्य लोग मौजूद थे. मौके पर मौजूद लोगों ने स्व मिश्र के समाधि स्थल पर पहुंच कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री उग्रतरा न्यास समिति सह जदयू नेता श्री मिश्रा ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का बिहार के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में समाज के पिछड़े व कमजोर वर्गों के विकास और शैक्षणिक व्यवस्था के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया था. उनकी प्राथमिकता पंचायत और प्रखंड स्तर पर सामाजिक व संरचनात्मक ढांचा को सुदृढ़ करना था. इस मौके पर भाजपा नेता रंजीत मिश्र, यमुनानंद मिश्र, नवीन मिश्र, मनोज झा, नुनु लाल पौद्दार, पारस नाथ पाठक, नरेंद्र नाथ ठाकुर, शिवेंद्र झा, ढक्कन मिश्र आदि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं