Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ज्‍वेलर्स दुकान में हुए चोरी की घटना का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार



सुपौल। विगत 13 अगस्‍त को जिला मुख्‍यालय के महावीर चौक पर तीन ज्‍वेलर्स की दुकान में हुए चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया गया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया क‍ि घटना में शामिल चोर गिरोह के तीन सदस्‍य को भी चोरी की सामान व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया क‍ि शहर के महावीर चौक पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले को लेकर 14 अगस्‍त को अज्ञात के विरूद्ध सदर थाना में कांड संख्‍या 544/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के उद्भेदन एवं संलिप्‍त चोर की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल प‍ुलिस पदाधिकारी के नेतृत्‍व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्‍त सूचना के आधार पर घटना में शामिल नगर परिषद वार्ड नंबर 25 निवासी विक्रम मरीक, कुंदन मरीक व विजय कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर चोरी गये सामानों की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्‍त अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार की। बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्‍तों को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से जेवर बनाने वाला कुल 460 सांचा, 26 पुराना सिक्‍का, 06 कटा हुआ पुराना सिक्‍का, 34 पीस चांदी का बिछिया, 01 पीस कसौटी, 08 पीस चांदी का अंगुठी, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी की सिकड़ी, 05 पीस चांदी का पत्‍तर, वजन करने वाला 20-20 ग्राम का दो वाट, वजन करने वाला एक पांच ग्राम का वाट, एक पीस सोने की नकमुनी, 06 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। छापेमारी दल में एसडीपीओ आलोक कुमार, प्रभारी थानाध्‍यक्ष प्रशांत कुमार, अपर थानाध्‍यक्ष ज्‍योति कुमारी, पुअनि चक्रधर साह, महफुज आलम, सिपाही मनीष कुमार, गृहरक्षक संतोष कुमार जायसवाल व पिंटू कुमार शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं