सुपौल। अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के मुख्य संगठन विश्वकर्मा काष्ठ शिल्प विकास समिति बिहार के 29वें स्थापना दिवस के मौके पर सुपौल जिला इकाई द्वारा रविवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित डाक बंगला परिसर राघोपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संजू विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच संचालन पवन कुमार शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के मधुबनी जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल ठाकुर ने कहा कि बढ़ई समाज के लोगों के हितो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा बहुत ही सुंदर योजना लागू किया है। जिसका नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बढ़ई समाज के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर इसका निश्चित रूप से लाभ लें। कार्यक्रम को संबोधित करते प्रो पवन कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में जान डालने का काम किया है। युवा जिलाध्यक्ष अरविन्द शर्मा ने पंचायत स्तर तक विश्वकर्मा काष्ठ शिल्प विकास समिति को पहुंचाने और मजबूत करने पर जोर दिया। मौके पर रमेश कुमार शर्मा, अरूण शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, पवन, राजकुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं