Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

इंडिया स्पेस वीक कार्यक्रम में सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने दिखाई अद्भुत क्रिएटिविटी



सुपौल। सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडिया स्पेस वीक का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान और भारत की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हुए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रोफेसर गोपाल कृष्ण, आनंद प्रकाश, नंदन कुमार राजू, डॉ चन्द्रशेखर, कमल राज प्रवीण, प्रकाश सर आदि के कुशल निर्देशन में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व और उसमें छिपी असीम संभावनाओं के बारे में बताया। प्रमवीर, अर्जित, आयुष, चंदन, हर्षित, दीप्ति, सोनाली, साक्षी, ज्योति, नूतन आदि छात्रों ने इस अवसर पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग और विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। छात्रों के उत्साह और ज्ञान को देखकर शिक्षकों ने भी उनकी सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अच्युतानंद मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों के ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें विज्ञान के प्रति अधिक जागरूक और उत्साहित भी करते है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं