सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 गढ़िया पेट्रोल पंप से पूरब सड़क किनारे खड़े साइकिल सवार व्यक्ति को मुर्गा लदे पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी घटना स्थल पर पलट गई। बताया जाता है कि गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गढ़िया गांव निवासी 55 वर्षीय जयनारायण यादव साइकिल लेकर अपने घर से निकल कर एनएच 57 पर जैसे ही आया, तभी सिमराही की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित मुर्गा लदा पिकअप गाड़ी साइकिल सवार को जोड़दार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी भी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जब तक में लोग घटना स्थल पर पहुंचता, तब तक गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल हो गया। उपस्थित लोगों ने जख्मी श्री यादव को पीएचसी पहुंचाते हुए घटना की सूचना थाना को दी। पीएचसी प्रतापगंज में ड्यूटी पर तैनात डॉ आनंद ने कहा कि साइकिल सवार जय नारायण यादव को सिर एवं कान में बहुत अधिक चोटे थी। जिसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पहुंच कर मार्ग लदे गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि जख्मी का ईलाज चल रहा है। गाड़ी को कब्जे में लेते हुए थाना लाया गया है। जबकि ड्राइवर भाग निकला। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रतापगंज : साइकिल सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार मुर्गा लदे पिकअप ने मारी ठोकर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं