सुपौल। छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में शुक्रवार को छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार ने मतदान केंद्र का जांच कर सत्यापन किया। इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय का भी औचक निरक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने विद्यालय के विधि व्वयस्था समेत मध्याह्न भोजन का भी जांच किया। बीडीओ ने मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता को परखने के लिए स्कूली बच्चों के साथ बैठकर एमडीएम का स्वाद भी चखा। भोजन करते हुए बीडीओ ने छात्रों से बातचीत कर विद्यालय की समस्याओं के बारे में भी जानने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
बीडीओ ने बताया कि मतदान केंद्र सत्यापन के दौरान विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालय के शिक्षकों के कार्य व्यवहार को भी समझा, जो संतोषजनक था। विद्यालय के एमडीएम की गुणवत्ता भी उत्तम था। मौके पर शिक्षक गुणानंद सिंह, बिनोद कुमार, मंजू कुमारी, पूनम कुमारी, भारती गौतम, विजय कुमार पासवान, धीरेंद्र कुमार कर्ण आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं