सुपौल। स्वर्ण व्यवसायी के हाथ से रविवार को दिन दहाड़े बीच बाजार से उच्चकों ने जेवरात व रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गया। जानकारी अनुसार स्वर्ण व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी प्रतिदिन की तरह अपने घर से निकलकर सड़क के दूसरे ओर दस कदम पर नंदकटरा स्थित अपने दुकान जा रहे थे और प्लास्टिक के झोले में ग्राहकों का जेवरात व नगद रुपये लेकर जा रहे थे। जैसे ही दुकान के सामने पहुंचा तो पहले से घात लगाए बाइक सवार दो व्यक्ति पीछे से आया और हाथ से झोला झपट कर फरार हो गया। झोला लेकर भागता देख पीड़ित श्री सोनी चोर-चोर का शोर मचाने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उच्चका झोला लेकर सुखानागर की ओर फरार हो गये।
वहां मौजूद लोग झोला लेकर भाग रहे बाइक का पीछा भी किया। लेकिन उच्चका भागने में सफल रहा। जिसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी बाइक के भागने की दिशा में भी गया। लेकिन पुलिस को कुछ आता-पता नहीं चला। पीड़ित द्वारा थाना में दिये आवेदन में बताया कि झोला में आठ जोड़ी चांदी का पायल, सोना का दो अंगूठी, नकमुनि तथा 14100 रुपये नगद था। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सुरेंद्र कुमार तथा राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी ली। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि पीड़ित से घटना की जानकारी ली गई है। घटना को लेकर सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं