सुपौल। छातापुर पुलिस ने शुक्रवार की संध्या शराब की होम डिलेवरी देने जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज डहरिया पंचायत के वार्ड नंबर चार का रहने वाला अमरेश कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने खदेड़कर आमजनों की मदद से छातापुर वार्ड संख्या 10 से कब्जे में लिया। इसके बाद एसबीआई शाखा के समीप खड़ी उसके बाइक की तलाशी में चार बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई।
छातापुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अवैध कारोबारी डहरिया वार्ड संख्या चार निवासी अमरेश कुमार के साथ से 750 एमएल के तीन तथा 375 एमएल का एक बोतल कुल 2.625 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है। इस दौरान उसकी स्पेलेंडर बाइक संख्या बीआर 50 एसी/8725 भी जप्त की गई। मामले में थाना कांड संख्या 251/24 दर्ज कर उक्त धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में शनिवार को सुपौल भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं