Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : सीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र राजद ने किया जोरदार प्रदर्शन, पांच दिन का दिया अल्टीमेटम



सुपौल। त्रिवेणीगंज कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, दलालों के हस्तक्षेप और आम जनता के शोषण के खिलाफ आक्रोशित छात्र राजद ने मंगलवार को त्रिवेणीगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र राजद के जिला प्रधान महासचिव नीतीश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल परिसर में धरना दिया और सीओ प्रियंका सिंह, आरओ राकेश कुमार तथा जदिया हल्का के कर्मचारी शशिकांत खान को पद से हटाने व तबादले की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने सीओ कार्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।

धरना को समर्थन देते हुए राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि त्रिवेणीगंज सीओ कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होता। जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र से लेकर जमीन की दाखिल-खारिज तक हर स्तर पर पैसे की मांग की जाती है। वहीं, राजद किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने आरोप लगाया कि आगलगी की घटनाओं पर न तो सर्वे होता है और न ही कोई राहत दी जाती है, उल्टे पीड़ितों को दलालों से संपर्क करने को कहा जाता है।

राजद नेता श्याम यादव ने इसे पूरे बिहार में सरकारी तंत्र की विफलता बताया और कहा कि सर्वे के नाम पर हर घर में विवाद खड़ा किया जा रहा है। मामूली कागजातों के लिए भी दलालों की चक्कर लगानी पड़ती है और दाखिल-खारिज के नाम पर हजारों की रिश्वत ली जाती है।

नेताओं ने विशेष रूप से फुलकाहा वार्ड संख्या 21 में 26 जनवरी 2025 को अग्निकांड से प्रभावित बीबी जहूरन सहित कई पीड़ितों का मुद्दा उठाया। आरोप लगाया गया कि सीओ ने निरीक्षण का आदेश कर्मचारी शशिकांत खान को दिया, लेकिन उन्होंने खुद न जाकर एक दलाल को भेजा, जिसने रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर गलत रिपोर्ट दी गई और अब तक पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल सका।

छात्र राजद नेताओं ने चेताया कि यदि इन अधिकारियों व कर्मचारियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो इसका असर आगामी विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। राजद नेता विवेक राज चौधरी ने भी सीओ कार्यालय में कर्मचारियों की अनुपलब्धता और दलालों के प्रभुत्व की बात कही।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुमन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, रमेश यादव, विकास कुमार, अभिषेक यादव, मोहम्मद काजिम सहित सैकड़ों राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं