सुपौल। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन सुपौल जिला इकाई द्वारा राष्ट्र के महान दानवीर और गौरव भामाशाह की जयंती समारोह एवं जिला कार्यसमिति की बैठक जिला मुख्यालय स्थित गौरवगढ़ चौक पर आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री गुणसागर साहू ने की।
समारोह की शुरुआत भामाशाह जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। श्री साहू ने अपने संबोधन में भामाशाह को राष्ट्रभक्ति और दानवीरता का प्रतीक बताते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके आदर्शों पर चलकर समाज हित और राष्ट्र हित में कार्यरत रहना चाहिए। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद और उनके उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सुपौल जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए समाज के दर्जनों गणमान्य एवं सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से 2024-2027 कार्यकाल के लिए नई जिला कार्यसमिति का गठन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष सरवन कुमार साह, जिला मंत्री रामनारायण साहजि, ला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार साह, जिला संरक्षक चंदेश्वर साह बनाये गए।
कार्यक्रम के अंत में गुणसागर साहू ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं सहयोगियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं