Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : एंटी एरोजन कार्य को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, 10 मई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश



सुपौल। वीरपुर अनुमंडल अंतर्गत कौशिकी भवन के सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एंटी एरोजन (कटाव रोधी) कार्यों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल संसाधन विभाग, वीरपुर के बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकासी से संबंधित मुख्य अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त किया कि फिलहाल 116 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का कार्य 10 मई, 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि आगामी बाढ़ से पहले सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा सकें।

इस अवसर पर वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कार्य की गुणवत्ता, गति और निगरानी व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं