सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 650.900 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त किए गए मादक पदार्थ को भपटियाही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार से हो रही तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी के अधिकारी और जवान दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि हमारे जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी असामाजिक तत्वों के मंसूबों को विफल करते हुए यह सफलता हासिल की।
कमांडेंट सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 221 से लगभग चार किलोमीटर भीतर, भारतीय सीमा में पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 24.00 किमी के सामने नदी के पार रेत के बीच बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया है।
सूचना की पुष्टि होते ही सहायक कमांडेंट राज कुमार के नेतृत्व में नाका दल का गठन कर चिन्हित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। दल ने रात में क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए गहन जांच शुरू की। आधे घंटे की खोजबीन के बाद सफ़ेद रंग की कई बोरियां मिलीं जिनसे गांजा जैसी गंध आ रही थी। नारकोटिक्स डिटेक्शन मशीन से जांच करने पर प्रत्येक पैकेट में गांजा होने की पुष्टि हुई।
हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई तस्कर मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन नाका दल ने मादक पदार्थ को जब्त कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
एसएसबी की यह कार्रवाई न केवल तस्करों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सीमा सुरक्षा बल किस तरह से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और उन्हें विफल करने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा है।
कोई टिप्पणी नहीं