सुपौल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में घटित आतंकी घटना के मद्देनजर तथा वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता को देखते हुए 9 मई को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में आंतरिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में सुपौल जिले से जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने अपने कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक में आतंरिक सुरक्षा को मजबूत करने, संभावित खतरों से निपटने की रणनीति तथा खुफिया तंत्र को और सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
मुख्य सचिव ने सभी जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं