सुपौल। राघोपुर प्रखंड के करजाइन बाजार निवासी दवा विक्रेता संघ एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं जनसुराज नेता देवेंद्र शारदा के चाचा व वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल शारदा के निधन पर रविवार को उनके निवास पर जनसुराज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जनसुराज पार्टी के जिला प्रभारी केशव भंडारी, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव साह, जिला महासचिव नरेश नयन, प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर भारती सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने शंकरलाल शारदा के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
नेताओं ने कहा कि शंकरलाल शारदा समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहे और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन से क्षेत्र ने एक सच्चे समाजसेवी को खो दिया है।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं