सुपौल। अखिल भारतीय सूड़ी (बैश्य) संगठन बिहार के आह्वान पर आगामी 8 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले “सूरी अधिकार महासम्मेलन” की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को आईएमपीएस, प्रतापगंज के सभागार में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शौनडिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र पंजियार ने की।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, प्रदेश सह संयोजक सुनील गराई, प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक, दरभंगा जिला महासचिव राजेश पूर्वे, कार्यालय प्रभारी रत्नेश प्रसाद, और कोसी प्रमंडलीय संयोजक सुनील कुमार नायक उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया।
पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि सूरी समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की अनुसूची-1 में शामिल करने की मांग को लेकर यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने समाज के लोगों से 8 जून को पटना में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
सुनील गराई ने कहा कि यह मांग वर्षों से उठाई जा रही है और अब समय आ गया है कि समाज अपनी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक पहचान को सशक्त बनाए। पप्पू कुमार नायक ने लोगों से इस लड़ाई को और तेज करने का आह्वान किया।
राजेश पूर्वे ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव करीब है, ऐसे में समाज को अपनी ताकत संगठित रूप से दिखानी होगी। रत्नेश प्रसाद ने भी सूड़ी समाज की राजनीतिक दावेदारी को मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
सुनील कुमार नायक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "संघे शक्ति कलीयुगे" यानी संगठन में ही शक्ति है और समय आ गया है कि इस शक्ति का प्रयोग कर समाज को उसका हक दिलाया जाए।
कार्यक्रम का मंच संचालन गौरव कुमार उर्फ चिंटू जी ने किया।इस अवसर पर वीरेंद्र पंजियार, पवन प्रधान, जगदीश महतो, सरोज कुमार महतो, भीम प्रधान, सुरेंद्र पूर्वे, अमरेश महतो, मुकेश महतो, सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
सम्मेलन का समापन धन्यवाद ज्ञापन भीम प्रधान द्वारा किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने 8 जून को पटना में आयोजित महासम्मेलन में भाग लेने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं