सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांदपीपर पंचायत के कुलीपट्टी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने शराब तस्कर देवचंद्र पासवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलीपट्टी गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी देवचंद्र पासवान के कुशहा चौक के पास स्थित फूस के घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखी गई 81 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 119/25 दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं