सुपौल। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में जिला उद्योग केंद्र सुपौल के सहयोग से बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नवाचार (Innovation) और उद्यमिता (Entrepreneurship) की भावना को जागृत कर उन्हें स्टार्टअप संस्कृति से जोड़ना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सावन कुमार ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं को नवाचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी।
उद्योग विभाग, बिहार, पटना से आए अम्ब्रेस आनंद एवं राजीव कुमार ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को फेस्टिवल की रूपरेखा, उद्देश्य और लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया।
जिविका के जिला प्रबंधक दीपक कुमार यादव ने ग्रामीण महिला उद्यमिता की बात की। जिविका दीदी गीता देवी ने अपनी प्रेरक सफलता गाथा सुनाकर सभी को भावुक और प्रेरित किया।
ETM बाइक के संस्थापक रवि शेखर ने वर्चुअली जुड़कर युवाओं को ग्रीन मोबिलिटी स्टार्टअप्स की ओर प्रेरित किया। नया व्यापार के संस्थापक रोशन कुमार एवं लाइका के संस्थापक आशुतोष कुमार ने अपने स्टार्टअप संघर्ष और सफलता की यात्रा साझा की।
जिला उद्योग केंद्र, सुपौल के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार ने उद्योग विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक युवाओं से इसका लाभ उठाने की अपील की। जिला नियोजन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनने में फेस्टिवल की उपयोगिता को रेखांकित किया।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों को नवाचार की दिशा में प्रेरित करने वाला कदम है। उन्होंने युवाओं को लगातार प्रयोगधर्मी बने रहने की सलाह दी। फेस्टिवल में उल्लेखनीय रूप से 581 स्टार्टअप आइडियाज सुपौल जिला से अब तक रजिस्टर किए गए हैं। यह आंकड़ा कोसी प्रमंडल में सर्वाधिक एवं बिहार राज्य में चौथे स्थान पर है, जो जिले के लिए गौरव का विषय है।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्टार्टअप सेल इंचार्ज शादाब आजम सिद्दीकी एवं प्रदीप कुमार के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस आयोजन में संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्य, स्टार्टअप सेल, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब एवं मीडिया सेल के छात्रों की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं