सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 09 स्थित गोल चौक के समीप गुरुवार की रात करीब 12 बजे अचानक दो दुकानों में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस अगलगी की घटना में तीन से पांच लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दोनों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अग्निशामक की गाड़ी में पानी अधूरा होने की वजह से आग बुझाने में कुछ कठिनाई हुई, फिर भी समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया।
घटना में किराना दुकानदार संजय भगत और एक होटल संचालक की दुकानें जलकर खाक हो गईं। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि रोज की तरह वे दुकान बंद कर रात में घर चले गए थे, तभी रात में 12 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
पीड़ितों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में फायर सेफ्टी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं