सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को जीरो डोज बच्चों के टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार, सीडीपीओ पूजा कुमारी, गावी के जिला समन्वयक अभय कांत श्रीवास्तव, बीएचएम रविंद्रनाथ शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि भारत का टीकाकरण कार्यक्रम विश्व के सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण की गुणवत्ता में सुधार और जीरो डोज की संख्या में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि छातापुर प्रखंड में लगभग 350 बच्चे अब भी जीरो डोज की श्रेणी में हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किया जाना जरूरी है।
उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से अपने होम विजिट को गंभीरता से लेने और सर्वे रजिस्टर को सही ढंग से संधारित करने का निर्देश दिया। साथ ही वीएचएसएनडी प्लेटफॉर्म को सशक्त बनाकर टीकाकरण की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला समन्वयक अभय कांत श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों से सर्वे रजिस्टर को अद्यतन करने और प्रत्येक बच्चे को टीकाकरण से आच्छादित करने की प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण से बच्चों को 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।
कार्यशाला में गावी के प्रखंड समन्वयक संजय कुमार शर्मा, बीएमसी सुभाष कुमार के साथ मोहनपुर कटहरा, रामपुर, मधुबनी, लक्ष्मीनिया और लालगंज स्वास्थ्य केंद्र के सभी एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं