सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को आकांक्षी हाट एवं हुनर मेले का शुभारंभ किया गया। बीडीओ बसंतपुर सुजीत कुमार मिश्रा, बीपीआरओ प्रवीण प्रभाकर, पीएचसी प्रभारी डॉ. अर्जुन चौधरी, प्रखंड प्रमुख तरुण राम, उप प्रमुख बीबी आयशा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार मेहता और अनिल कुमार मंटू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बसंतपुर जिले का एकमात्र आकांक्षी ब्लॉक है, जहां विकास के लिए तीन महीने का समय निर्धारित कर लक्ष्य दिया गया था और उसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस हुनर हाट के तहत कुल 6 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और जीविका से संबंधित स्टॉल प्रमुख हैं।
बैंक, जीविका एवं आईसीडीएस विभाग द्वारा मखाना को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि लोगों को मखाना उत्पादन और इससे जुड़ी संभावनाओं के प्रति जागरूक करना इस हुनर हाट का मुख्य उद्देश्य है।
यह कार्यक्रम 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं