सुपौल। सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से जिला संयोजक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं को नींबू पानी और शरबत पिलाकर सेवा प्रदान की गई।
एबीवीपी के आयाम "सेवार्थ विद्यार्थी परिषद" की ओर से लगातार तीसरी सोमवारी को भी यह सेवा शिविर लगाया गया। संगठन का उद्देश्य युवाओं को सेवा के क्षेत्र से जोड़ना और भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है।
इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवेश झा ने कहा कि पूरे उत्तर बिहार प्रांत में सेवार्थ विद्यार्थी परिषद द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। वहीं विद्यार्थी विस्तारक शिवजी कुमार ने बताया कि सावन की सभी सोमवारी को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा।
सेवा कार्य को सफल बनाने में बबलू कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार, आदित्य कौशिक, गोलू कुमार, नीरज कुमार, रोशन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं