Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आईडीबीआई बैंक की पहल पर दो विद्यालयों में लगाए गए वाटर कूलर, पंखे और आरओ

 


सुपौल । जिले के सुकमारपुर स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा ने मंगलवार को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस पहल के अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय, चेनसिंहपट्टी और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिसोनी में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया।

शाखा प्रबंधक हिमांशु शरद ने बताया कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय, चेनसिंहपट्टी में एक वाटर कूलर और एक आरओ लगाया गया है। वहीं, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिसोनी में एक वाटर कूलर, एक आरओ और 13 पंखे लगाए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को गर्मी से राहत मिलेगी और उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर विवेकानंद मिश्रा ने अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार सिंह ने आईडीबीआई बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से छात्रों को बेहतर शिक्षा का वातावरण मिलेगा और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह सराहनीय कदम है।

इस मौके पर आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक स्वरूप चक्रवर्ती, मधेपुरा शाखा के प्रबंधक नीरज कुमार, राजीव झा, सुनील कुमार सुमन, मनोहर कुमार, आदित्य प्रकाश, पम्पी कुमारी, कृतिका कुमारी सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं