सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया शिवमंदिर परिसर से सोमवार को चोरी हुई बाइक को पुलिस ने महज कुछ घंटों में बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि ललित ग्राम थाना क्षेत्र के जीबछपुर निवासी रविंद्र कुमार यादव अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर (नंबर BR 50 H 3318) बाइक के साथ दर्शन करने गढ़िया गांव स्थित दिव्य ज्योति शिवमंदिर पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर बाइक चोरी कर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से जांच शुरू की। जांच के दौरान चोरी की बाइक और चोर की लोकेशन का पता लगाया गया। इसके बाद रात में ही छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर बलुआ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 निवासी मो. फिदो का बेटा मो. सदरूल है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं