Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विश्व स्तनपान सप्ताह पर जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यशाला आयोजित

 



सुपौल। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव ने की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में स्तनपान के महत्व को रेखांकित करना और इससे जुड़ी जागरूकता गतिविधियों को प्रभावी रूप से लागू करना रहा।

इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम "Invest in breastfeeding, Invest in the future" रही। कार्यशाला के दौरान जिला योजना समन्वयक एवं नोडल पदाधिकारी ने बताया कि शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू कराना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, माताओं को कम से कम छह माह तक केवल स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

कार्यशाला में यह निर्देश दिए गए कि सप्ताह के दौरान सभी आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माताओं एवं किशोरियों के साथ बैठक कर स्तनपान के लाभ और उसके सही तरीकों पर चर्चा करें। साथ ही प्रत्येक प्रखंड स्तर पर ICDS विभाग के सहयोग से कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें SNCU, KMC, PNC वार्ड, पीकू, NRC, ममता कार्यकर्ता और भर्ती बच्चों की माताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसे नवजात जो बीमारी के कारण स्तनपान नहीं कर सकते, उन्हें Expressed Breast Milk (निकाले गए मां के दूध) के माध्यम से पोषण देने के उपाय उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए अस्पतालों के मातृ एवं शिशु विंग, SNCU और ANC-PNC वार्ड सहित प्रमुख स्थानों पर स्थानीय भाषा में Breastfeeding Policy से संबंधित IEC सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।

इस अवसर पर उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शशि कुमार (जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी), बाल कृष्ण चौधरी (जिला योजना समन्वयक), अभिषेक कुमार (जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, पीरामल स्वास्थ्य), ममता कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं